अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जयपुर द्वारा दो युवा उपन्यासकार डॉ. राजकुमारी राजसी और सुनील पंवार को मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान 2024 से अलंकृत किया गया।
भावना ठाकर |
मीडिया प्रभारी (देवसाक्षी पब्लिकेशन) |
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा,जयपुर के तत्वाधान में भारतीय उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में ‘मुंशी प्रेमचंद साहित्य रत्न सम्मान-2024’ का आयोजन इंदिरा गांधी पंचायती राज और ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर में आयोजित किया गया।
इस वर्ष के सम्मान के लिए रावतसर के युवा कहानीकार सुनील पंवार व ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज के हिन्दी विभाग में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ. राजकुमारी को चुना गया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप 7100 / रुपये की राशि, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर इस सम्मान से विभूषित किया गया।
सुनील पंवार को मुंशी प्रेमचंद की कहानी ‘मंत्र ‘ व डॉ. राजकुमारी ‘राजसी’ को उपन्यास ‘ सेवासदन’ पर उत्कृष्ट समीक्षात्मक कार्य कर साहित्य में उनके द्वारा दिये गए विशिष्ट योगदान हेतु ये दूसरा पुरस्कार भेंट किया गया।
इससे पूर्व भी इस साहित्यिक जोड़ी ने कई साहित्यिक पुरस्कार एक साथ प्राप्त किये हैं। ज्ञातव्य है कि सुनील पंवार व डॉक्टर राजकुमारी ‘राजसी’ कई वर्षों से साहित्य साधना में संलग्न रहे हैं, वे कई किताबें लिख चुके हैं।
हाल ही में डॉ. राजसी का बहुचर्चित उपन्यास ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ व पंवार का उपन्यास ‘तपस्वी’ पाठकों के बीच खूब चर्चित है और शीघ्र अपने दूसरे संस्करण की ओर कदम बढ़ा रहा है।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रसिद्ध पत्रिका में शोध के लिए डॉ. राजसी के उपन्यास को नौ चर्चित उपन्यासों में चयनित किया गया। पांच शोध-पत्र भिन्न-भिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों द्वारा लिखे गए हैं। अपने स्त्री विमर्श लेखन और समाज जागृति अभियान में भी उनकी अहम भूमिका रही है। सुनील पंवार और डॉ.राजकुमारी दोनों ही वर्तमान समय में अपनी समीक्षाओं/आलोचनाओं के लिए भी साहित्यिक जगत में जाने जाते हैं।
|
Contact Us |
|
हार्दिक बधाई
Congratulations
Congratulations to both for premchand sahitya sammaan.. keep it up