चौथा ‘दलेस कीर्ति सम्मान’ शेखर पवार को
बलविंद्र सिंह बलि |
महासचिव, दलेस |
दलित लेखक संघ का सर्वोच्च ‘दलेस कीर्ति सम्मान’ इस बार वरिष्ठ कवि, समीक्षक और अनुवादक माननीय शेखर पवार जी को प्रदान किया जा रहा है। यह चौथा सम्मान शेखर पवार जी को हिन्दी व मराठी दलित साहित्य में पिछले 45 वर्षों से उत्कृष्ट एवं बहुमूल्य योगदान के लिए अता किया जा रहा है।
15 अगस्त 1997 को देश की राजधानी दिल्ली में दलित लेखक संघ की स्थापना हुई। तभी से प्रत्येक वर्ष दलेस अपना स्थापना दिवस समारोह मनाता आ रहा है। साथ ही गत तीन वर्षों से इस अवसर पर दलित चेतना के अन्तर्गत कला, साहित्य, सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को ‘दलेस कीर्ति सम्मान’ से सम्मानित किए जाने की पहल हुई है। इसके अन्तर्गत सम्मानित साथी को मानदेय राशि – पाँच हजार रुपये, प्रशस्ति-पत्र के साथ स्मृति चिन्ह और शाल भेंट किया जाता है। इस कड़ी में माननीय चित्रपाल को कला के क्षेत्र में, माननीय मोहनदास नेमिशराय और माननीय जयप्रकाश कर्दम को साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया जा चुका है। इस वर्ष माननीय शेखर पवार जी को ‘दलेस कीर्ति सम्मान’ देते हुए दलेस परिवार गौरव का अनुभव कर रहा है और उन्हें हार्दिक बधाई अर्पित करता है।
बलविंद्र सिंह बलि
महासचिव, दलित लेखक संघ, दिल्ली
Contact Us |
|
Leave a comment