Loading

रामस्वरूप किसान को मिलेगा रूपचंद समदड़िया राजस्थानी शिखर सम्मान

रामस्वरूप किसान को मिलेगा रूपचंद समदड़िया राजस्थानी शिखर सम्मान

भावना ठाकर 
सह-संपादक देवसाक्षी पब्लिकेशन 
पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे 50 हजार रुपए

रलीका। नेम प्रकाशन डेह (नागौर) की ओर से वर्ष 2025 के वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा की गई है। परलीका निवासी राजस्थानी व हिंदी के वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप किसान को राजस्थानी भाषा के विकास में बहुमूल्य योगदान के लिए रूपचंद समदड़िया राजस्थानी शिखर सम्मान स्वरूप 50 हजार रुपयों की राशि प्रदान की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति अध्यक्ष पवन पहाड़िया ने बताया कि पुरस्कार समारोह 20 अप्रैल को डेह में संपन्न होगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व किसान साहित्य अकादेमी नई दिल्ली व राजस्थानी भाषा-साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर सहित कई संस्थानों से पुरस्कृत हो चुके हैं। किसान के अब तक तीन कहानी संग्रह व छह कविता संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। इनकी कई पुस्तकें अन्य भाषाओं में भी अनूदित हुई हैं तथा ये कहानी केंद्रित राजस्थानी तिमाही पत्रिका ‘कथेसर’ के संपादक हैं। किसान की रचनाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर के अलावा अंग्रेजी में अनूदित होकर क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर (कर्नाटक) व महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी कोट्टायम (केरला) के पाठ्यक्रम में शामिल हैं। किसान की कई कहानियों पर लघु फिल्में भी निर्मित हुई हैं। किसान को यह पुरस्कार घोषित होने पर स्थानीय साहित्यकारों व साहित्य प्रेमियों ने खुशी जाहिर की है।

Contact Us

Comments (2)

  1. आदरणीय सर को इस सर्वोच्च शिखर सम्मान के लिए मैं हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित करती हूं।

  2. राजस्थान के सिरमौर कथाकार श्रीमान रामस्वरूप किसान जी को हृदयतल से हार्दिक बधाई।

Leave a comment