साझा संकलन ‘द वर्ड्स ब्रिज’ के पोस्टर का दलेस के 28 वें स्थापना दिवस पर विमोचन
भावना ठाकर |
सह-संपादक देवसाक्षी पब्लिकेशन |
देवसाक्षी के तीसरे स्थापना दिवस पर प्रकाशित होने वाले साझा संकलन ‘द वर्ड्स ब्रिज’ के पोस्टर को दलेस के 28 वें स्थापना दिवस पर विमोचित किया गया।
अवसर था वरिष्ठ लेखक शेखर पवार कर सम्मान समारोह, जिसका आयोजन नई दिल्ली F-19, मिडिल सर्कल, कनाट प्लेस के विशाल चावड़ा सभागार में दिनाँक 10 अगस्त 2024 को हुआ।
इस अवसर पर डॉ. राजकुमारी ‘राजसी’ द्वारा संकलित काव्य संग्रह ‘द वर्ड्स ब्रिज’ के पोस्टर का भी लोकार्पण करवाया गया। ज्ञातव्य है कि इस नवीन काव्य संकलन में देश भर की नामचीन हस्तियों को प्रकाशित किया जा रहा है।
इस विमोचन में दिल्ली के नामचीन लेखक, आलोचक व समीक्षक सम्मिलित रहे। पोस्टर विमोचन में दलेस अध्यक्ष हीरालाल राजस्थानी, वरिष्ठ लेखक कुसुम वियोगी, प्रसिद्ध लघुकथाकार पूर्ण सिंह, जनवादी लेखक संघ सचिव/जाने-माने कवि आलोचक प्रेम तिवारी, रामप्रसाद नीरज, नेपाल के अंबेडकर कहे जाने वाले विश्वेंदर पासवान, विभिन्न विश्वविद्यालयों से आये शोधार्थी व श्रोतागण शामिल हुए।
इस नवीन काव्य संग्रह में प्रकाशित होने वाले चार कवि भी इस सम्मान समारोह में शामिल रहे।
इस आयोजन में अनेक लेखकों, समाज कर्मियों और शोधार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
मुख्य रूप से भीम भारत भूषण, नेतराम ठगेला, सत्य पाल सिद्धार्थ, दिव्या तिवारी, चमन नागर, सुनीता राजस्थानी, कुसुम सबलानिया, मुहम्मद आमिर सुबहानि खान, डॉ उषा सिंह, कैलाश चंद, नेशना इंदिवर, सुमित कुमार, निशा कुमारी, प्रवीन सोथवाल, कल्पना, प्रियंका, मुहम्मद गुलज़ार अहमद, शशिकांत खोपकर, डॉ सायिद परवेज, जसपाल सिंह, सना परवीन, दिनेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, प्रिंस, निवास भारती, राम, मोनू भारद्वाज, राहुल कुमार और अभिषेक कुमार के सानिध्य से यह समारोह सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
Contact Us |
|
Congratulations
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं
एक उल्लेखनीय कार्य जिसका श्रेय निश्चित ही डॉ राजकुमारी और देव साक्षी पब्लिकेशन को जाता है। सदैव मेरी शुभकामनाएं।
बहुत सुन्दर । सभी को हार्दिक बधाई।
Congratulations
देवसाक्षी पब्लिकेशन भरोसे का दूसरा नाम। इस संकलन में प्रतिभागी साहित्यकारों को दिल्ली में पोस्टर विमोचन की हार्दिक बधाई। मेरे संपादन में प्रथम काव्य संकलन है। इस अवसर के लिए पब्लिकेशन का हार्दिक धन्यवाद।
सराहनीय कार्य
देवसाक्षी पब्लिकेशन भरोसे का दूसरा नाम। इस संकलन में प्रतिभागी साहित्यकारों को दिल्ली में पोस्टर विमोचन की हार्दिक बधाई। मेरे संपादन में प्रथम काव्य संकलन है। इस अवसर के लिए पब्लिकेशन का हार्दिक धन्यवाद।
सराहनीय कार्य
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं