Loading

लखनऊ की अंजू सुंदर मीडिया प्रभारी नियुक्त

रिपोर्ट- भावना ठाकर 

सह-संपादक (देवसाक्षी पब्लिकेशन)

लखनऊ की अंजू सुंदर बनी मिडिया प्रभारी

राजस्थान रावतसर के ‘देवसाक्षी पब्लिकेशन’ ने मीडिया प्रभारी के पद पर लखनऊ (उ.प्र.) की सुश्री अंजू सुंदर को नियुक्त किया। वे वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं। साहित्य में विशेष रूचि रखने वाली अंजू सुंदर ने एक काव्य संग्रह “अंत:करण” की रचना भी की है। साहित्य समूह गुफ़्तगू प्रयागराज द्वारा अपनी आठ रचनाओं के लिए इन्हें ‘निराला स्मृति सम्मान-2021′ वर्किंग मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा ‘भारत-रत्न अटल सम्मान 2023’ से भी सम्मानित किया जा चुका है।ज्ञातव्य है कि देवसाक्षी पब्लिकेशन ने साहित्य जगत अपनी अलग पहचान स्थापित की है। अल्प समय में उल्लेखनीय कार्य करते हुए 30 से अधिक पुस्तकों का प्रकाशन किया है। यह प्रकाशन देशभर के लेखकों का नि:शुल्क
प्रचार-प्रसार भी करता है। प्रकाशन की ओर से बेस्ट सेलिंग पुस्तकों में उपन्यास ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ एवं ‘तपस्वी’ सहित कहानी-संग्रह ‘एक कप चाय और तुम’ भी शामिल हैं।
इस अवसर पर देवसाक्षी की प्रधान संपादक माही गिल ‘शबनम’ और पब्लिकेशन की टीम ने उन्हें इस पद एवं उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

   अंजू सुंदर के बारे में
  • वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर कार्यरत हैं।
  • काव्य संग्रह “अंत:करण”
  • साहित्य समूह गुफ़्तगू प्रयागराज द्वारा अपनी आठ रचनाओं के लिए इन्हें ‘निराला स्मृति सम्मान-2021’
  • वर्किंग मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा ‘भारत-रत्न अटल सम्मान 2023’ से भी सम्मानित

कार्यक्रम की झलकियाँ 
Contact Us

Comments (3)

  1. प्रकाशन समूह का धन्यवाद आपने मुझे अपनी टीम का हिस्सा बनाया और कुछ नया सीखने का अवसर दिया।

  2. प्रकाशन समूह का धन्यवाद।
    मुझे आपने अपनी टीम के साथ जोड़ा और कुछ नया सीखने का अवसर दिया

  3. एक योग्य व्यक्ति को पद देने के लिए प्रकाशन को बधाई एवं पदाधिकारी
    अंजू जी को भी हार्दिक शुभकामनाएं

Leave a comment