Loading

प्रसिद्ध उपन्यास ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ का अनुवादित गुजराती संस्करण ‘हॉल लाइफ़ हाफ गर्ल’ का लोकार्पण राजधानी दिल्ली में

गुजरात प्रदेश की लेखिका एवं अनुवादक भावना ठाकर द्वारा हिंदी के प्रसिद्ध उपन्यास ‘द डार्केस्ट डेस्टिनी’ का अनुवादित गुजराती संस्करण ‘हॉल लाइफ़ हाफ गर्ल’ के शीर्षक से प्रकाशित हुआ जिसका लोकार्पण राजधानी दिल्ली में दलित लेखक संघ के बैनर तले किया गया। ज्ञातव्य है कि उपन्यास की मूल लेखिका डॉक्टर राजकुमारी ‘राजसी’ दिल्ली विश्वविद्यालय के ज़ाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज़ (सांध्य) में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।

लोकार्पण समारोह में शामिल लेखक एवं पाठक

इस उपन्यास के अब तक कुल तीन हिन्दी संस्करण प्रकाशित हो चुके हैं। यह पुस्तक वर्ष 2021-22 के देवसाक्षी बेस्टसेलर अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी है तथा कई अन्य साहित्यिक सम्मानों से भी अलंकृत हो चुकी है। इस पुस्तक का प्रकाशन देवसाक्षी पब्लिकेशन राजस्थान ने किया है। लेखिका एवं अनुवादक भावना ठाकर गुजराती मूल की हिन्दी लेखिका एवं गुजराती भाषा की अनुवादक है। भावना ठाकर की तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। दलेस के मंच पर इस लोकार्पण कार्यक्रम में मूल लेखिका डॉक्टर राजकुमारी ‘राजसी’, प्रसिद्ध आलोचक बजरंग बिहारी तिवारी, वरिष्ठ लेखक कुसुम वियोगी, दलेस अध्यक्ष एवं विचारक हीरालाल राजस्थानी, महासचिव बलविंद्र सिंह बलि, नवगीत के समकालीन गीतकार जगदीश पंकज, कोषाध्यक्ष कुसुम सबलानिया, समीक्षक शरद पवार, अशोक निर्वाण, नेतराम ठगेला, पीएचडी शोधार्थी साधना, राहुल कुमार, उषा, आर पी सोनकर, यूट्यूबर काव्य व अन्य साहित्यकार एवं संघ सदस्य मौजूद रहे।

Loading

Leave a comment