डॉ. अंबेडकर पर सभी भाषाई कविताओं का शीघ्र होगा प्रकाशन
जवि पवार सह-संस्थापक दलित पैंथर |
jvipawar@gmail.com |
मुंबई, महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग की स्वायत संस्था बाबा साहेब अंबेडकर रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (बार्टी) पुणे ने महामानव डॉ. अंबेडकर पर विभिन्न भारतीय भाषाओं में रची गई कविताओं का एक विश्वकाव्य दर्शन प्रकाशित करने का निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर दुनिया के एक ऐसे महामानव हैं जिन पर लाखों लोगों ने लाखों कविताएं लिखी हैं बार्टी ने विश्वविख्यात कवि, लेखक, सामाजिक कार्यकर्ताओं और दलित पैंथर के सह-संस्थापक जवि पवार को ये जिम्मेदारी सौंपी है।
अकोला कलेक्टर की देखरेख में अन्य सहयोगियों के साथ छवि पवार समता महाकाव्य में करीब 5000 कविताओं का संपादन कर चुके हैं, जिसमें से 1000 कविताओं का प्रथम खंड प्रकाशित हो चुका है , शीघ्र ही दूसरा प्रकाशित होने वाला है। सभी भाषाओं में डॉ. अंबेडकर पर लिखी कविताएं, गीत, ग़ज़लें, अभंग, शहिरी गीत, लगरा गीत, पोवाड़ा गीत, लोकगीत, जलसगीत, भरूडे, इस काव्य दर्शन में प्रकाशित हेतु jvipawar@gmail.com पर भेजे। जिससे आपकी रचनाएं भी शामिल हो सके।
जवि पवार
सह-संस्थापक दलित पैंथर
Contact Us |
ALL LINKS |
Devsakshi Publication |
Mobile- 8003451992 |
Facebook Page |
Facebook Profile |
Website |
E-Mail- devsakshipublication@gmail.com |
Youtube |
Leave a comment